J&K Assembly: जम्मू-कश्मीर में जबसे नई सरकार बनी है. तबसे विधानसभा में जमकर हंगामा हो रहा है. इसका मुख्य वजह है. अनुच्छेद 370 की बहाली का प्रस्ताव. जिसको लेकर विधानसभा में खूब हंगामा हो रहा है. बीजेपी इस प्रस्ताव का जमकर विरोध कर रही है. गुरुवार को विधानसभा में तो संग्राम ही मच गया जब इंजीनियर राशिद के भाई और अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक खुर्शीद अहमद सदन के अंदर एक बैनर ले आए. और बीच सदन में बैनर को लहराने लगे. बैनर में अनुच्छेद 370 की बहाली को लेकर बातें लिखी थीं, जिसके बाद भाजपा विधायकों ने बैनर प्रदर्शन पर आपत्ति जताई. विरोध इतना बढ़ा कि विधानसभा में हंगामा और तीखी नोकझोंक शुरू हो गई.
सबसे पहले देखें आप वह वीडियो-
#BreakingNews | जम्मू-कश्मीर विधानसभा में भारी बवाल, 370 की बहाली के प्रस्ताव पर BJP का हंगामा #JammuKashmir #AssemblySession #Article370 @pratyushkkhare @timechangelives pic.twitter.com/b16aEr98X5
— Zee News (@ZeeNews) November 7, 2024
वीडियो में क्या है? जम्मू कश्मीर विधानसभा में आज अनुच्छेद 370 को लेकर सदन में जमकर हाथापाई, धक्कामुकी होने लगी. जिसके कारण अध्यक्ष को कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित करनी पड़ी. जिसके बाद स्पीकर ने कहा जो वेल में आए उनको बाहर निकालो.
बैनर देखते ही शुरू हुआ हंगामा विधायक खुर्शीद अहमद शेख द्वारा अनुच्छेद 370 पर बैनर दिखाए जाते ही विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने इस पर आपत्ति जताई. बैनर को देखकर भाजपा के विधायक भड़क गए और उन्होंने उनके हाथ से उस पोस्टर को छीन लिया. भाजपा विधायकों ने शेख खुर्शीद के हाथ से पोस्टर लेकर उसे फाड़ दिया. इस दौरान हाथापाई होने लगी और जमकर हंगामा हुआ.
370 की बहाली के प्रस्ताव पर BJP का हंगामा जम्मू-कश्मीर का अलग संविधान और निशान अब इतिहास का हिस्सा हो चुका है. अनुच्छेद 370 निरस्त हो चुका है और सर्वोच्च न्यायालय भी इस पर मुहर लगा चुका है. इसके बावजूद जम्मू-कश्मीर की राजनीति में 370 की बहाली को लेकर विधानसभा में बवाल मचा हुआ है.
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.